Wednesday, March 20, 2019

अगर ट्रेन में आपकी रिजर्व सीट पर पहले से बैठा व्यक्ति सीट छोड़ने से मना करे, तो आपको क्या करना चाहिए?

अगर ट्रेन में आपकी रिजर्व सीट पर पहले से बैठा व्यक्ति सीट छोड़ने से मना करे, तो आपको क्या करना चाहिए?


अगर ट्रेन में आपकी रिजर्व सीट पर पहले से बैठा व्यक्ति सीट छोड़ने मैं आपको प्यार से उसे समझाना चाहिए भैया यह मेरी सीट है कृपया आप मुझे अब मेरी सीट दी जिस पर में बैठकर यात्रा कर सकूं अगर वह इसे नहीं मानता है तो आपको इसकी सूचना रेलवे के TT को देनी चाहिए कि वह हमारी सीट खाली कराए अगर वह भी खाली नहीं कराता है तो आपको ट्रेन में आरपीएफ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के स्टाफ को यह बताना पड़ेगा तब आप इस सीट को खाली करा सकते हैं।

Soure: Quora

Search This Blog

Powered by Blogger.

Blog Archive