Monday, September 16, 2019

क्या आपने रातों-रात किसी की किस्मत बदलते देखी है?

क्या आपने रातों-रात किसी की किस्मत बदलते देखी है?


हाँ एक सच्ची घटना का साक्षात्कार हुआ मुझे जिसमे मैंने खुद अपनी आँखों से रातों रात किसी की किस्मत बदलते देखा। मेरे एक परिचित के पास उसके गांव में उसकी जमीन है, वह पांच भाई हैं, उन सभी की जमीन कुल मिलाकर 130 एकड़ है, काफी विवादों के बाद उस 130 एकड़ जमीन का बटवारा हुआ। अफसोस इस बात का था कि , बटवारा बराबरी का नहीं हुआ, सब बड़ा हाँथ मारने की जद्दोजहद में थे, इसलिए जो जितना मजबूत था , उसने उतना हक़ मारा, सबसे छोटा भाई , जो सबसे कमजोर था ,उसके हिस्से में सिर्फ 10 एकड़ ही जमीन आयी। कुछ साल बीत गए, जिनके पास ज्यादा जमीन वो मजे से खेती किसानी करके मालामाल हो रहे थे, और सबसे छोटा भाई उसकी 10 एकड़ जमीन बदकिस्मती से उतनी उपजाऊ भी नहीं थी, वह बड़ी मुश्किल से जीवन यापन कर रहा था, तथा कलेक्टरेट कार्यालय में चपरासी की नौकरी करके गुजर बसर कर रहा था, आपसी विवाद के कारण सबने उसका साथ भी छोड़ दिया था।

लेकिन एक दिन अचानक उसकी किस्मत बदली, एक नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट उसकी जमीन के समीप आ पहुंचा, तहसीलदार साहब उसकी सेवा भाव से प्रसन्न थे, उन्होंने उसे हाईवे की सारी जानकारी बताई और क्या करना चाहिये यह भी मार्गदर्शन दिया। हाईवे प्रोजेक्ट के ठीक बीच में उसकी पूरी 10 एकड़ जमीन आ रही थी, जोकि उसने सरकार को 5 करोड़ रुपयों में बेची। जिससे उसने नई अलग जमीन लेकर अपना काम शुरू किया, और आज की तारीख में वह करोड़ों रुपए का मालिक है।

Source: Quora

Search This Blog

Powered by Blogger.

Blog Archive