Monday, September 16, 2019

एक कार डीलर एक कार बेचने में औसतन कितनी राशि कमाता है?

एक कार डीलर एक कार बेचने में औसतन कितनी राशि कमाता है?


ये निर्भर करता है कंपनियों पर. अब आप टोयोटा कंपनी की गाडी, जिसकी डिमांड बहुत है, वो गाडी लेने जाओगे तो कंपनी को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है उसे बेचने में. तो कंपनी उसपर अपने डीलर को २% का ही मार्जिन देती है. वही आप रीनॉल्ट की डस्टर या ट्राईबर लेने जाओगे तो उसकी कंपनी उसके कम सेल की वजह से अपने डीलर को ६-७% तक ऑफर कर सकती है. मारुती, हुंडई वाले ३% ऑफर करते हैं शायद. कुल मिलाकर कोई भी कंपनी अपने डीलर को २-७% तक ही मार्जिन ऑफर करती है.

तो अब सवाल उठता है की इतना बड़ा शोरूम, इतने स्टफ्फ्स कैसे चलते होंगे. तो भाई साब असली कमाई डीलर की होती है उसके सर्विस और पार्ट्स पॉइंट से. अगर एक टोयोटा कंपनी के डीलर को आप सिर्फ गाडी बेच कर अपने शोरूम का मैंटेनस करने को बोलो तो वो डीलर घाटे में चला जायेगा और व्यापार बंद कर देगा जब तक की उसे सर्विस और पार्ट्स साथ में नहीं मिले. ऐसा हरेक कंपनियों के साथ है. डीलर मार्जिन कम है तो उसकी भरपाई सर्विस से हो जाती है क्योंकि गाड़ियां ज्यादा हैं सड़क पर, जो नियमित अंतराल पर सर्विस के लिए आती है अपने सर्विस सेंटर पर. डीलर मार्जिन ज्यादा है, क्योंकि उस कंपनी की गाड़ियां सड़क पर कम हैं, जो डीलर को सर्विस में ज्यादा कमाई नहीं करवा पा रही हैं तो गाडी बिक्री पर मार्जिन बढ़ा दिया गया.

भैया मार्किट का रूल है जो ज्यादा बिकता है, प्रॉफिट कम देता है और जो कम बिकता है प्रॉफिट ज्यादा देता है.

Source: Quora

Search This Blog

Powered by Blogger.

Blog Archive